News portals-सबकी खबर (शिमला)
टमाटर मटर के बाद अब आलू प्याज के दामों में भी आई गिरावट नासिक के प्याज के बाद हरियाणा -पंजाब के प्याज के मार्केट में आने और बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों की खेप से दामों में कमी आने लगी है, जिससे लोगों को राहत पहुंच रही है। आसमां छू चुके टमाटर व मटर के दामों में भी गिरावट आई है। शिमला सब्जी मंडी में टमाटर 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि पहाड़ी मटर 30 रुपए और बाहरी राज्यों से आने वाला मटर 40 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।आलू प्याज के दाम भी कम हुए है|हरियाणा का प्याज 25 रुपए तो पंजाब का प्याज 35 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। आलू 20 से 25 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।
शिमला सब्जी मंडी में सिर्फ साग और मटर ही मार्केट में पहुंच रहा है, जबकि अन्य सभी सब्जियां बाहरी राज्यों से यहां बिकने के लिए पहुंच रही है। बाहरी राज्यों से सब्जियों की खेप पहुंचने से इनके दामों में कमी दर्ज की गई है| किन्नू-संतरों की भी बढ़ी मांग शिमला सब्जी मंडी में सब्जियों के अलावा फलों की भी खूब खरीददारी हो रही है। किन्नू व संतरे की खूब मांग है। किन्नू व संतरा 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे है, जबकि गोल्डन व रॉयल सेब 120 रुपए से 160 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है।
Recent Comments