News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में इन दिनों किसानो का धान की रोपाई जोरों पर है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते अपने प्रदेशों को लौटे प्रवासी कामगार के कारण लेबर की स्थानीय किसानों को दिक्कत आ रही है, लेकिन धान रोपाई का समय न निकल जाए, इसलिए अब खुद ही लोग परिवार सहित खेतों मे उतरे हुए हैं। वकील हो या पुलिस कर्मी, चाहे बड़े ठेकेदार हो। अब मजदूरों की दिक्कत के चलते खुद ही धान की रोपाई कर रहे हैं।
गुरुवार को न्यूज़ पोर्टल्स की टीम जब पांवटा साहिब के निहालगढ़ में मौके का जायजा लिया, तो एक खेत मे राम कुमार अपने परिवार के सदस्यों बिमला देवी हरजीत सिंह,सुखदेव ,गोरव कुमार , सलोचना ,इन्दर कुमार के साथ खुद ही धान लगा रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले आसानी से मिल जाते थे, जिस कारण वह अपने काम में रहते थे और खेतों का काम मजदूरों से ही करवाते थे, लेकिन अब 1200 रुपए बीघा दिहाड़ी पर भी मजदूर उपलब्ध नहीं हो रहे है, जिस कारण वह खुद ही धान रोपाई में जुटे हुए हैं। दून क्षेत्र के मानपुर देवड़ा, नवादा, गोरखुवाला, मुगलवाला करतारपूर, शिवपुर, अजौली, गुलाबगढ़, बायकुंआ, सूरजपुर, पुरुवाला, फतेहपुर, पीपलीवाला, अजीवाला व कोटडी व्यास आदि पंचायतों और गांवों मे आजकल किसान धान की रोपाई मे जुटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि अब पांवटा की लगभग सभी पंचायतों मे किसानों ने बोर करवाए हुए हैं। जिससे समय पर भू-जल उपलब्ध हो जाता है।
Recent Comments