News portals-सबकी खबर (ऊना)
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 21 वर्षीय युवक की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप जड़े है डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा किया | मृतक युवक अमरीक सिंह निवासी चौकी मनियार तहसील बंगाणा जिला ऊना का रहने वाला था। वहीँ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदेव ने बताया कि उनके बेटे अमरीक सिंह की तबीयत सुबह अचानक से बिगड़ गई थी। जिस पर उसके माता पिता सहित स्वजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आ गए। जहां पर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया ओर तैनात स्टाफ ने गंभीर हालत से जूझ रहे अमरीक को उपचार दिया।
स्वजनों का आरोप है कि उनके बेटे को इमरजेंसी से यह कह कर अस्पताल के 516 मेडिकल वार्ड में भेज दिया कि अब इसकी हालत ठीक है। जब मेडिकल वार्ड में उसे दाखिल किया गया तो अमरीक सिंह बेसुध था। वार्ड में राउंड पर आए चिकित्सक ने भी उसे चेकअप करते हुए यह कहा कि इसे नींद का इंजेक्शन दिया हुआ है थोड़े समय बाद उठ जाएगा।लेकिन काफी समय बाद देखा तो अमरीक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते अमरीक की मौत हो गई, ऐसे में चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Recent Comments