News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लुहणू मैदान से एम्स के लिए रवाना हुए तो गेट पर पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों ने ‘जस्टिस फॉर एचपी पुलिस’ के पोस्टर लेकर उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने नड्डा को ज्ञापन भी सौंपा। परिजन नड्डा के आने से दस मिनट पहले ही गेट पर पहुंच गए थे। पुलिस इसका अंदाजा तक नहीं लगा पाई।संशोधित पे बैंड को लेकर पुलिस कांस्टेबलों के परिजनों ने कहा कि सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का अनुबंध कम किया गया है। लेकिन पुलिस कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों ने कोरोनाकाल की विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी दी है। परिजनों का कहना है कि प्रदेश सरकार से उम्मीद खत्म हो गई है। अब उन्हें केंद्र सरकार से उम्मीद है इसलिए नड्डा को ज्ञापन सौंपा है।
एसपी बिलासपुर से रिपोर्ट तलब लुहणू हेलीपैड के बाहर नड्डा के काफिले के सामने जो हंगामा हुआ, उस पर एसपी बिलासपुर से सोमवार सुबह 10:00 बजे तक पुलिस मुख्यालय ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वीआईपी विजिट के दौरान होने वाली लापरवाही पर जांच के लिए भेजे गए एडीजी कानून व्यवस्था अशोक तिवारी डीजीपी संजय कुंडू को 7 दिसंबर सुबह 11:00 बजे तक रिपोर्ट सौंपेंगे। तिवारी मौके पर रहे हालात और वीआईपी प्रोटोकॉल से संबंधित येलो बुक के उल्लंघन व अन्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की जांच करेंगे।
Recent Comments