News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी तूफान की चपेट में आने से उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चाढ़ना के धोंगु राम के मकान की छत उड़़ गई तथा परिवार बेघर हो गया। आधी रात छत उड़ने से न केवल मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई है, बल्कि रोजमर्रा का सारा सामान भी तहस नहस हो चुका है। शुक्रवार मध्य रात्रि जब तेज तूफान आया तो वह अंदर ही घर मे सोए थे और गनीमत यह रही इन्हे व इनकी बीमार पत्नी को चोट तक नहीं आई। पत्नी को लेकर वह तूफानी रात मे बाहर निकले और पशुशाला में सुबह होने का इंतजार किया।
गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे इस परिवार के पास नाम मात्र की जमीन है। इनकी चारों बेटियों की शादी हो चुकी है और पत्नी बीमारी के कारण एक साल से बिस्तर में है तथा चलने फिरने में भी असफल है। इस आपदा के बाद वह पशुशाला में रह रहे है। शनिवार सुबह मामले का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद का भरोसा दिया। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, नायब तहसीलदार नौहराधार को घटनास्थल का निरिक्षण करने तथा तूफान पीडि़त परिवार की मदद के निर्देश दिए गए हैं।
नायब तहसीलदार नौहराधार काकुराम ने बताया कि, वह घटनास्थल का निरीक्षण कर धोंगू राम को पांच हज़ार रूपए की तुरंत राहत राशि जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, साथ लगते छवाणा गांव मे भी तूफान से एक शख्स के घर को नुक्सान पंहुचा है तथा इस बारे एसडीएम संगड़ाह अथवा जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
Recent Comments