News Portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अक्षय मिस्टर फेयरवेल और वंदना मिस फेयरवेल चुनी गई। इसके अलावा लक्ष्य मिस्टर पर्सनेलिटी और प्रिया मिस पर्सनेलिटी तथा अजय कुमार एवं खुशबू डिसीप्लिन स्टूडेंट ऑफ दि ईयर अवार्ड से नवाजे गए। स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक नए प्रयोग के रूप में विद्यालय के कक्षा छठी से नौवीं तक के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापकों के सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन किया गया।
स्कूल के मुख्याध्यापक अजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दिनेश नेगी समाजसेवी के रूप में शामिल हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केतकी शर्मा पंचायत प्रधान राजपुर द्वारा की गई। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के समाजसेवी मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा एवं वार्ड सदस्य मुन्ना राम भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नौवीं कक्षा के विद्यार्थी अंशुल चौपड़ा एवं सोनाक्षी द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। वहीं सुरेंद्र कुमार द्वारा मंच संचालन व्यवस्था में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसी दौरान नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में टाईटल देकर उनकी पर्सनेलिटी को आंका गया। वहीं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भी विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया तथा अपने अध्यापकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अपने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी वजह से वह एक बेहतरीन विद्यार्थी के रूप में अपने आपको तैयार कर पा रहे हैं। विभिन्न कक्षाओं के द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु विद्यालय की अध्यापिका सुनीता देवी, पूजा, शशि तथा पृथ्वी सिंह पीईटी का विशेष योगदान रहा। सभी विद्यार्थियों तथा मेहमानों के सम्मान में सहभोज का आयोजन भी किया गया। इस सहभोज के दौरान अध्यापकों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। वहीं स्थानीय निवासियों एवं मुख्यातिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा भी आर्थिक सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की गरिमा एवं व्यवस्था में योगदान किया गया।
Recent Comments