6 करोड़ 67 लाख की बहूग्रामीण उठाऊ पेयजल योजना के शिलान्यास की भी तैयारी
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पालर पंचायत में 86 लाख से अधिक की लागत से बनी उठाऊ सिंचाई योजना से 180 के करीब किसान परिवारों के खेतों को सिंचाई के लिए पानी प्राप्त हो रहा है। विभाग द्वारा उक्त योजना को अभी टेस्टिंग के तौर पर चालू किया गया है तथा खेतों में पानी उपलब्ध करवाने की टाइमिंग संभवतः उद्घाटन के बाद तय की जाएगी। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, वर्ष 2005 से लंबित इस योजना को लेकर गत वर्ष उनकी मौजूदगी में पालर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर से मिला था, जिसके बाद अधूरी पड़ी इस परियोजना के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया गया।
दो साल की निर्धारित अवधि वाली उक्त योजना के 15 साल से लंबित रहने का कारण ठेकेदारों व विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन के मुताबिक काम न करने वाले एक ठेकेदार का भुगतान भी अधिशासी अभियंता द्वारा रोका जा चुका है, हालांकि अब उक्त योजना तैयार हो चुकी है। इस बारे आरटीआई के तहत जानकारी ले चुके इसी पंचायत के एक आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार योजना में अभी भी कुछ खामियां तथा ब्लॉकेज है। पालर गांव की जमीन क्षेत्र के अन्य हिस्सों की बजाय काफी उपजाऊ तथा समतल है तथा यहां अदरक, टमाटर, आलू व मटर आदि नकदी फसलें उगाई जाती है।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता एएम रहमान तथा सहायक अभियंता अनिल चौहान ने बताया की, उक्त परियोजना पर अब तक 86 लाख से अधिक बजट खर्च हो चुका है तथा इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा पालर खड्ड पर बनने वाली 6 करोड़ 67 लाख की लागत की बहू ग्रामीण ड्रिंकिंग वॉटर लिफ्ट स्कीम के भी टेंडर हो चुके हैं। भाजपा नेता बलबीर चौहान के अनुसार सिंचाई योजना के उद्घाटन के साथ ही बहूग्रामीण उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास भी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से करवाने की तैयारी की जा रही हैं। इस योजना से विकास खंड संगड़ाह की पालर, लुधियाना, अंधेरी, राणफुआ, संगड़ाह, रेडली व सैंज आदि पंचायतों को पेयजल उपलब्ध होगा।
इस योजना में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें अभी तक निजी कनेक्शन अथवा पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। बहरहाल 15 साल बाद 86 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना तैयार होने से ग्रामीण उत्साहित है।
Recent Comments