News portals-सबकी खबर (शिलाई)
जिला सिरमौर के गिरीपर क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से रवि की फसल और साग सब्जियां पर गहरा प्रभाव पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी था की प्रदेश के कई जिलों में आज ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी जिसके चलते जिला सिरमोर के पहाड़ी क्षेत्र गिरीपार में शनिवार दोपहर को ओलावृष्टि हुआ है । इस ओलावृष्टि होने से किसानों की गेहूं व टमाटर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है । वहीं साग सब्जियां पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है ।
कोरोनावायरस के चलते अब एक और जहां महामारी से देश प्रदेश और जिले के लोग एक लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है । उधर, जब न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर ने शिलाई पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान, पंचायत बलिकोटी पंचायत प्रधान बाजू राणा, मिलाह पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र राणा, कमरऊ पंचायत प्रधान सुदेश तोमर , बोकाला पंचायत प्रधान खेउटा राम शर्मा, शिल्ला पंचायत प्रधान सूरतों देवी, व गिरीपार क्षेत्र के मौजूदा लोग नंबरदार जगत सिंह, प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह, कपिल ठाकुर, प्रेम पालाईक ,गुमान सिंह ,मुंशी राम ,विनोद कुमार ,जगत सिंह, रमेश कुमार, ज्ञान सिंह, आदि लोगों का कहना है कि उनकी रवि की फसल को कोई बीमारी लग चुकी है जिसके कारण गेहूं का रंग काला पड़ गया है ओर फसल बुरी तरह से खराब हो रही थी ।
वही शनिवार को कई जगह पर ओलावृष्टि होने से कई क्षेत्र के किसानों की गेहूं और टमाटर की फसल पर गहरा संकट पड़ गया है। जिसके चलते गेहूं और टमाटर की फसल अब उन्हें एक भी दाना नसीब नहीं होगा ऐसे में गिरीपार क्षेत्र के कई किसानों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वह उन्हें इस फसल का कुछ मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सकें । बता दें कि शनिवार को ओलावृष्टि जिला सिरमौर के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में अधिक हुई है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है । जिस क्षेत्र में ओलावृष्टि हुआ है वहां के कुछ किसानों ने ओलावृष्टि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं ।
Recent Comments