तीन माह के इंतजार के बाद हुई बारिश से किसानों में उत्साह
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह तथा सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों में पिछले 2 दिनों से हुई पर्याप्त बारिश के बाद किसान मंगलवार से गेहूं की बिजाई में जुट गए हैं। अगस्त माह से क्षेत्र में बारिश न होने के चलते अधिकतर किसानो को इस बार अब तक गैंहू की बिजाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मौसम साफ होते ही मंगलवार सुबह किसान अपने खेतों में हल जोतने देखे गए। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार, नौहराधार व गत्ताधार आदि उपरी इलाकों में इस मौसम का पहला हिमपात हो चुका है।
बर्फबारी से क्षेत्र में मौजूद आड़ू व सेब आदि के फलदार पौधों को प्रर्याप्त चीलिंग हावर्स मिलने से बागवान भी उत्साहित है। गेहूं व रवि की अन्य फसलों के अलावा बारिश इन दिनों खेतों में मौजूद लहसुन व अदरक आदि नकदी फसलों के लिए भी वरदान बताई जा रही है। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ संगड़ाह डॉ अनुप कतना ने बताया कि, विभाग द्वारा किसानों को गेहूं का उन्नत बीज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बारिश को रवि की फसलों के अलावा अदरक व लहसुन आदि नकदी फसलों के लिए भी बेहतरीन बताया।
Recent Comments