News Portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
मोसम विभाग के अनुसार जिले में बुधवार रात और गुरुवार को पांवटा साहिब उपमंडल सहित गिरिपार के पहाड़ी इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है, जिसके बाद किसानों की बांछे खिल उठी हैं। अब मौसम खुलते ही किसान अपने बैलों के साथ खेतों का रुख कर गेहूं की बिजाई में जुट जाएंगे।
करीब तीन से चार माह में लंबे अंतराल के बाद आखिरकार बारिश हो ही गई। हालांकि गेहूं की बिजाई में थोड़ी देरी हो चुकी है, लेकिन फिर भी किसान खुश हैं कि कुछ तो फसल हासिल होगी। इसके साथ ही बागबान भी इस बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से चहके हुए हैं। यह बारिश सेब के लिए भी अनुकूल बताई जा रही है।
ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से सेब के पौधों में जान आ गई है। उधर क्षेत्र के किसानों संतराम सिंह, भगत सिंह, रामभज सिंह, भाव सिंह, वीर सिंह, कुंदन सिंह शास्त्री, इंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह चंकी, गुरदत्त पुंडीर, बलबीर सिंह, जय सिंह आदि का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए इस बार सही समय पर बारिश आ गई है। बहरहाल बारिश के बाद से किसान अब खेतों की ओर रुख कर गेहूं की बिजाई शुरू कर देंगे।
Recent Comments