केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के हित में नहीं:किसान
केंद्र सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लेकर आई:किसान
News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में आज सोमवार को कई विभिन्न संगठन किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतर गए।पांवटा शहर में दर्जनों किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए व विरोध स्वरूप केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।रैली के बाद किसानों ने एसडीएम के माध्यम से बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा।
कृषि उपज मंडी समिति पांवटा से लघु सचिवालय तक निकाली गई रैली दौरान किसानों ने विश्वकर्मा चौक पर चक्का जाम किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिन्दर सिंह नौटी व जगदीश चौधरी समेत दर्जनों किसानों- कार्यकर्ताओं ने संसद में पारित कृषि बिलों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि बिल पारित करने से पहले किसान संगठनों से बात नहीं की गई।
किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और केंद्र सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लेकर आई है।बता दें कि देश भर में बिल को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में किसान सड़कों पर दिखे।
इस अवसर पर सिमरत सिंह, प्रितपाल सिंह, मेवा सिंह, भूपेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह बिट्टू, विनय गोयल, संदीप बत्रा, दिनेश शर्मा, साजिद हाशमी, हरप्रीत सिंह खालसा, घासीराम, जोगिंदर सिंह चौधरी, गुरदीप सिंह, हरीश चौधरी, मोहन सिंह सैनी, भजन सिंह, परमजीत सिंह बंगा, मान सिंह चौधरी, गुरजीत सिंह फौजी, हरपाल सिंह, राणा सिंह, सुरमुख, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, रणजीत सिंह, हरबंस सिंह, जसविंदर सिंह, ईशर सिंह, मनदीप सिंह, जरनैल सिंह, बहादुर सिंह, तीरथ सिंह, जय किशन, सादिक खान, मोहम्मद अयूब,अरशद अली तथा अन्य ने ट्रैक्टर रैली में भाग लिया।
Recent Comments