News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में हाथियों के झुंड के हुडदंग से किसान परेशान है| गांव बहराल में हाथियों ने किसानो के लगे दो टूबवेल के पाइप तोड़ डाले और कई बीघे गेहू की फसल को बरबाद कर दिया| यही नही, इसके बाद हाथियों का झुंड गुरुद्वारा कोंच बेली की फेसिंग तारे तोड़ कर गुरुद्वारे के अंदर दाखिला हो गया और वहां काफी नुकसान हुआ| हर्षमोहन रेंज ऑफिसर माजरा,हिमानी वन विभाग गार्ड, अमरीक सिंह वन विभाग गार्ड ने कई किसानो के साथ मौके का दौरा किया|गांव बहराल के किसानो ने वन विभाग मांग की है की जल्द इन हाथियों का कोई समाधान करें वरना किसान वन विभाग का घेराव करेंगे | और इस मौके पर उपस्थित रेज ऑफिसर हर्ष मोहन ने किसानो को यह आश्वासन दिया है| की जल्द वन विभाग इन हाथियों को दूर के जंगलो में खदेड़ देंगे|
Recent Comments