News portals सबकी खबर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान मक्की और धान की फसल का बीमा 15 जुलाई तक करवा सकते हैं। लोक मित्र केंद्र या बैंकों में 48 रुपये का भुगतान कर किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग के अनुसार बीमा मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फसल हो होने वाले नुकसान को लेकर किया जा रहा है। जिन किसानों ने बैंक लोन ले रखा है। उन्हें बीमा करवाना है या नहीं इसकी सूचना विभाग को लिखित रूप में देनी होगी। इसके तहत प्रति बीघा 2400 रुपये का कुल मूल्यांकन विभाग करेगा।
पूर्ण रूप से फसल खराब होने के चलते किसानों को नुकसान का 90 प्रतिशत उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग ने बताया कि किसानों ने उक्त बीमा को लेकर बैंकों व लोकमित्र केंद्रों में आवेदन करना शुरू कर दिया है। उधर, इस बारे में कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि किसानों को 15 जुलाई तक मक्की व धान की फसल का बीमा करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान को 48 रुपये देकर लोक मित्र केंद्र व बैंक में आवेदन करना होगा।
Recent Comments