News portals-सबकी खबर (संगडाह)
लहसुन उत्पादन के लिए मशहूर जिला सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह में कईं किसानों की फसल पीली पड़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि, इस प्रमुख नगदी फसल को पीला झुलसा रोग ने अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में किसानो की चिंता बढ़ गई है।
नौहराधार के कईं किसानों ने लहसुन तैयार होने से पहले ही अपने खेतों से उखाड़ना शुरू कर दिए है। अब अपने खेतों में अन्य फसल लगाने की तैयारी कर रहे है। गौरतलब है कि, इस वर्ष किसानो ने 100 से 180 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बीज खरीदकर बिजाई की है। बिमारी के चलते इस वर्ष बीज, खाद, गोबर व अन्य लागत अथवा खर्चे भी पुरे नही हो सकेंगे।
Recent Comments