News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
मंगलवार को पांवटा साहिब के ज्ञान विद्या पीठ फैशन डिजाइनिंग संस्थान में स्वछता अभियान को लेकर फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की छात्राओं ने प्लास्टिक कूड़े से विभिन्न प्रकार की ड्रेस बनाकर व रैंप वॉक कर समाज मे कूड़े का सही इतेमाल किया जा सकता है ऐसा संदेश दिया।
संस्थान की फैशन इंस्ट्रक्टर मिस हीना ने बताया कि कैसे व्यर्थ पड़ी दवाइयों के रैपर, थर्माकोल, बेबी डाइपर, इंजेक्शन, सैनेटरी पैड, प्लास्टिक बोटल, डिस्पोजल गिलास चमच व प्लेट को इतेमाल में लाकर कैसे ड्रैस बनाई जा सकती है हो पर्यावरण को भी स्वछ बनाया जा सकता है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर गुमान सिंह वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर संस्थान के निदेशक संदीप बत्रा भी मौजूद रहे।
Recent Comments