कोरोना वायरस व कर्फ्यू के चलते लिया फैसला
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के चलते देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है। कई राज्यों ने कर्फ्यू लगा रखे हैं। ऐसे हालातों को देख शादी के कार्ड छपवाने व वितरण करवाने के बाद अब, शादी को स्थगित करवा दिया है। ऐसा ही मामला 29 मार्च व 30मार्च को कुंडियों में होने वाली शादी को अब मई माह या बाद में करवाया जाएगा।
धौलाकुआं तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रामपुर बंजारन निवासी नंबरदार मंजूर अली मलिक ने बताया कि नजदीकी रिश्तेदार लाल हुसैन मलिक गांव कुंडियों तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर का निवासी है। उन्होंने बेटे व बेटी दो की शादी 29 मार्च और 30 मार्च 2020 को होनी थी। शादी के कार्ड भी छप कर वितरित भी हो गए थे। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में गांव कुंडियों लाल हुसैन मलिक ने अपने बेटे व बेटी के विवाह को स्थगित कर दिया है।
नम्बरदार एमए मलिक ने बताया कि अपने रिश्तेदार के फैसले से खुश हैं। कोरोना को लेकर सब लोग चिंतित हैं। घर से बाहर नही निकल पा रहे। ऐसे में जब किसी धाम व धार्मिक आयोजन तक बंद करवा दिया गया है। अपने रिश्तेदारों की भलाई और उनको कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए अपनी बेटी व बेटे की शादी की तारीख बढ़ा कर मई 2020 में कर दी है। ताकि किसी रिश्तेदार को शादी में आने से कोई नुकसान ना हो।सकें।
…
Recent Comments