News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर में होली के अवसर पर इस बार पहले जैसा जोश नही दिखा है । होली खेलने से कोरोना वायरस फैलने संबंधी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते अधिकतर लोगों ने होली खेलने से बचते दिखे। इससे पहले आम तौर पर यहां हर साल होली पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मुख्य बाजार में होली की टोली निकलती थी तथा नाटी नृत्य किया जाता था।
बहुत कम युवाओं अथवा अन्य लोगों द्वारा इस बार मुख्य बाजार में होली पर गुलाल उड़ाए गए। जिला सिरमौर पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार जबरन रंग लगाए जाने के खिलाफ दिए गए निर्देश भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बेहरहाल होली की उमंग फीकी रही।
Recent Comments