News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश सरकार ने लाखों किसानों और बागवानों की जरूरत की खाद गुजरात और महाराष्ट्र से मंगवाई है। पहले चरण में तीन किस्म की 23 हजार मीट्रिक टन खाद मंगवाई गई है। इसके अलावा होशियारपुर से भी सप्लाई पहुंच गई है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा के किसानों को खाद की आपूर्ति की जा चुकी है। अब शिमला, सिरमौर और किन्नौर के लिए खाद भेजी जाएगी।
प्रदेश सरकार गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों से खाद मंगवाती है। केंद्र सरकार ने इन दोनों राज्यों की कंपनियों को खाद की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया है। इस समय बगीचों और खेतों में खाद की जरूरत है ताकि फलों और अन्य फसलों की अच्छी पैदावार ली जा सके। हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त कहते हैं कि खाद बनाने के लिए चीन से कच्चा माल आयात किया जाता रहा है। इस बार कच्चे माल की कमी के कारण खाद का संकट हुआ है। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों को खाद का ऑर्डर दिया गया है। जल्द ही किसानों और बागवानों को खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी।
सरकार ने मंगवाई इतनी खाद
खाद मीट्रिक टन में
15:15:15 15 हजार
12:32:16 02 हजार
यूरिया 06 हजार
Recent Comments