News portals-सबकी खबर (मंडी )
हिमाचल में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। किडनी रोगी कोरोना संक्रमित महिला को सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिनशाम करीब सवा चार बजे महिला ने दम तोड़ा। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है। साथ ही संक्रमण का शिकार हुए किडनी रोगी की यह तीसरी मौत है। रत्ती निवासी महिला हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई थी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र ने महिला की मौत की पुष्टि की है।
इससे पहले हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला की आईजीएमसी शिमला में बीती देर रात मौत हो गई है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने महिला की मौत की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से 22 मई को उपचार के लिए रेफर किया गया था। महिला को किडनी की समस्या थी। यहां महिला का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को इन्हें आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था।
रविवार को महिला का डायलिसिस किया गया था। डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में शाम तक यह डायलिसिस प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके बाद महिला को दोबारा आईसोलेशन वार्ड में लाया गया। महिला को दोपहर एक बजे के करीब डायलिसिस के लिए स्ट्रेचर पर लाया गया था। रेडियोलॉजी विभाग के ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट से नेफ्रोलॉजी विभाग लाया गया था। इसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट से पूरी जगह को सैनिटाइज किया गया था।
Recent Comments