News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से तय शेड्यूल के मुताबिक आयोजित होगी।इन परीक्षाओ में किसी प्रकार का फेरबदल नही किया गया है प्रदेश में करीब 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए बनाए गए 153 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। कालेजों में नियमों के तहत परीक्षाएं आयोजित होंगी। कालेजों को आदेश दिए गए है कि जिन छात्रों का तापमान ज्यादा रहेगा, उन्हें परीक्षा केंद्रो में न बैठने दिया जाए।बताया जा रहा कि परीक्षाएं देने आने वाले सभी छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करनी होगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच सोमवार से स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। अंतिम सेमेस्टर के साथ रिअपीयर (कंपार्टमेंट) की परीक्षाएं भी एचपीयू की ओर से कोविड संकट के बीच में करवाई जा रही हैं। प्रदेश में करीब 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए बनाए गए 153 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र में छात्रों को हर एक घंटे बाद हाथ सेनेटाइज करवाने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा रूसा के अंतर्गत अंतिम सत्र की बीए/ बीएससी/बीकॉम की परीक्षाएं, जो 17 अगस्त से आरंभ हुई थीं, को केवल एक दिन 18 अगस्त के लिए उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश द्वारा दिए गए 14 अगस्त के आदेशानुसार स्थगित किया गया था।
विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय में उच्च न्यायालय में एक विशेष याचिका दायर की गई थी तथा न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि विश्वविद्यालय ये परीक्षाएं जारी रख सकता है। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि पहले निर्धारित की गई डेटशीट के आधार पर ही 19 अगस्त से आगे की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या रहता है, इसके आधार पर बाद में निर्णय को बदला भी जा सकता है।
Recent Comments