News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगडाह में गत 10 जून तक बिना अनुमति पत्र के चले शराब ठेके का आखिर आबकारी विभाग द्वारा नवीनीकरण किया जा चुका है। मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को जहां उक्त दुकान पर ताला लटका रहा, वहीं शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर शिमला द्वारा नवीनीकरण संबंधी आदेश जारी किए गए। आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर द्वारा उक्त सब बैंड अथवा ठेके का नवीनीकरण आगामी 31, मई, 2021 तक किया जा चुका है।
पहली जून से बिना अनुमति पत्र चल रहे इस ठेके को गैरकानूनी करार देते हुए जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने हिमाचल सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए। इससे पूर्व 31 मार्च 2019 को क्षेत्र को महिलाओं के प्रर्दशनों के बाद करीब 35 साल पुरानी उक्त दुकान को बंद किया गया था।
क्षेत्र में अवैध शराब बिकने के कुछ मामले दर्ज होने के बाद विभाग द्वारा गत 11 नवंबर को यहां सब बैंड शुरू किया गया था, जिसकी निर्धारित अवधि गत माह समाप्त हो गई थी। यहां ठेके की वजाय सब बैंड होने से सरकार को हर साल करीब 70 लाख के राजस्व का नुक़सान हो रहा है। आबकारी उपायुक्त नाहन द्वारा उक्त शराब की दुकान के संचालक अभिमन्यु सिंह को नवीनीकरण पत्र की प्रति जारी की जा चुकी है। विभाग के अनुसार पंचायत से प्रस्ताव न मिलने तक यहां नियमानुसार सब बैंड ही चलाया जा सकता है।
Recent Comments