News portals-सबकी खबर (नेशनल डेस्क) वर्ष 2023-24 के बजट प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ‘बजट बैठक’ आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यह बैठक संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो सकती है।
परंपरागत रूप से यह बजट बैठक संसद में आम बजट पेश किए जाने के ठीक पहले संसद भवन में ही आयोजित की जाती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2023-24 का आम बजट आज लोकसभा में पेश करेंगे। इसके साथ ही वह रेलवे का वार्षिक लेखाजोख और योजनाओं के प्रस्ताव को भी प्रस्तुत करेंगी। यह उनका पांचवा बजट होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2023-24 का आम बजट आज लोकसभा में पेश करेंगे

Recent Comments