News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में लाखों किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद जारी की गई है। प्रदेश में किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये आ गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में इस योजना के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई थी, जिसके तहत आए सहयोग के तौर पर छोटे तथा सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जा रही है।
कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र, कुल राज्य सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 13.62 प्रतिशत का योगदान देता है। राज्य में लगभग 9.97 लाख कृषक परिवार हैं, जिनमें लगभग 89 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत न्यूनतम आर्थिक लाभ की आठवीं किश्त जारी की।
Recent Comments