News portals-सबकी खबर (शिमला )
राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की संयुक्त परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। शनिवार देर शाम को जारी परिणामों में नौ एचएएस, तीन बीडीओ, दो तहसीलदार, एक प्रिंसिपल/पीआरटीआई, दो डीईओ और एक एफसीएस एंड सीए चुने गए हैं।
कुल 18 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया है। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2020 में हुई थी। एक से सात दिसंबर 2020 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ। 15 से 20 मार्च के दौरान पर्सनेलिटी टेस्ट लिए गए। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है। सामान्य श्रेणी से अमित कलथेक, मयंक शर्मा, अरक्षिया शर्मा, शिखा और आकांक्षा शर्मा का एचएएस के लिए चयन हुआ है।
ओबीसी वर्ग से अभिषेक एचएएस के लिए चुने गए हैं। इनके अलावा अंशुल शांडिल बीडीओ, दीक्षित राणा डीसी/एफसीएस एंड सीए, अक्षय शर्मा डीईओ, अनुसूचित जनजाति वर्ग से ओशिन एचएएस, विवेक गुलेरिया बीडीओ, प्रियंका बीडीओ, उमेश प्रिंसिपल/पीआरटीआई, मोहित रतन अनुसूचित जाति वर्ग से एचएएस, अंशुल कुमार डीईओ, शिखा तहसीलदार, आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से कुलवंत सिंह एचएएस और कर्म चंद तहसीलदार के पद के लिए चुने गए हैं।
Recent Comments