News portals-सबकी खबर (सोलन)
प्रदेश के जिला सोलन में नंड पंचायत के खरपान गांव में एक दो मंजिला घर में आग लगने से पूरी तरह से राख हो गया। घर में रखा तीन भाईयों का सामान, नकदी और जेवरात जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। फायर ब्रिगेड नालागढ़ की टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही घर पूरी तरह से राख हो चुका था।मिली जानकारी के अनुसार यह अग्रिकांड वीरवार दोपहर 01:50 बजे हुआ है। नंड पंचायत के खरपान गांव में रमेश कुमार, श्याम लाल और हेमराज के संयुक्त घर था। जिसमे सात कमरे दूसरी और छह पहली मंजिल में थे। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी। इस मकान में रमेश का परिवार रहता है, जबकि बाकी दो भाई नौकरी के कारण बाहर रहते हैं।आग लगने के दौरान रमेश की पत्नी रेखा और मां खेत से घास लेने गई हुई थी। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद गांव के अन्य लोग जमा हो गए। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। पंचायत प्रधान सपना देवी ने बताया कि आग से तीनों भाईयों का सामान, जेवरात, नकदी और अन्य सामान जल गया। उधर, लीडिंग फायरमैन रामलाल, रफीक मोम्मद, अनिल गोयल ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने पानी डाल कर आग को शांत किया।
Recent Comments