News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र के सतौन में एक टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद कमरऊ के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच कर जांच में जूट गये है।
बता दे कि कोड़गा पंचायत के शिवखांडो गांव के सिया राम सतौन में काफी समय से टायरों में रबड़ चडाने का काम करता है। बुधवार देर शाम को वह दुकान को बंद करके अपने कमरें में गया था। देर रात को अचानक दुकान में आग लग गई जिसमें टायर बनाने की मशीन व टायर जलकर राख हो गये। जिसके बद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही कमरऊ के नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा नुकसान का आंकलन लिया गया। प्रशासन की तरफ से पीडित व्यक्ति को 10 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान की गई है।
उधर ,कमरऊ के नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप ने बताया की सतौन में टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
Recent Comments