न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के तिब्बती मार्केट की दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हुआ है । यह मार्किट पांवटा साहिब मे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस से सटी तिब्बती मार्केट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयंकर रूप से फैली और चार खोखानुमा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह तो गनीमत रहा कि हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर निकले सिख युवाओं ने हौंसला दिखाते हुए आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की। जिस कारण लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस आग की चपेट मे आने से बच गया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब मे कन्या पाठशाला व लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के साथ बनी तिब्बती मार्केट में अचानक आग लग गई। बांस की डंडियो और तिरपाल से बनाए गए खोखानुमा दुकानों में आग बड़ी तेजी से फैली।
हालांकि सिख युवाओं के हौसले ने बाकी बची करीब एक दर्जन दुकानो को जलने से बचा लिया। हालांकि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पंहुच गई लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं आजकल तिब्बती दुकाने खाली पड़ी है जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
उधर , पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र के उच्च अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि तिब्बती मार्केट में आग लगने पर अग्निशमन मौके पर पहुंच कर लगी पर को बुझाया गया है ।
Recent Comments