News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में अडानी और ट्रक ऑपरेटरों के बिच चल रहे विवाद को लेकर अब 61वें दिन ट्रांसपोर्टर्स ने पक्का मोर्चा आंदोलन को तीसरे दिन भी जारी रखा। तीसरे दिन के पक्का मोर्चा आंदोलन में छड़ोल वार्ड नंबर-3 के ट्रांसपोटरों ने शिरकत की जिनमें राजेश ठाकुर, सुभाष चंद, रामकुमार, ओम प्रकाश, रणजीत ठाकुर, प्रकाश चंद, रणवीर ठाकुर, राकेश महाजन, राजूराम, रतन लाल ठाकुर, महेंद्र सिंह, देशराज, धनीराम, संदीप, सुभाष, प्यार सिंह, ध्यान सिंह, जयपाल, रोशन लाल, छोटू राम, राजकुमार, सदाराम, कृष्ण राम, ज्ञानचंद, मदनलाल, राजेश कुमार व चेतराम आदि शामिल हुए। एक अनुमान के अनुसार अब तक ट्रक ऑपरेटरों को करीब 60 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है। इसके चलते अब बीडीटीएस बरमाणा की ओर जल्द ही सीमेंट सप्लाई बंद करने को लेकर बॉर्डर सील किए जा सकते हैं, जिसके लिए बाकायदा बीडीटीएस की ओर से कमेटियां बनाई जा रहीं हैं। यही नहीं, अभी तक शुरुआती दौर में बीडीटीएस से संबद्ध ऑपरेटरों ने एसीसी और अंबूजा डिपो होल्डरों ने सीमेंट बेचना बंद कर दिया है। वहीं, इसके अलावा अन्य सीमेंट डिपो होल्डर भी ऑपरेटरों के पक्ष में आएंगे।ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अडानी ग्रुप की ओर से ढुलाई किराए को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। ऑपरेटरों में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि सरकार व अडानी ग्रुप के साथ अब तक सभी स्तर की वार्ताएं महज औपचारिकता ही बनी हुई हैं। अभी तक कोई कदम नहीं उठाए हैं, जिसका खामियाजा ट्रक ऑपरेटरों के अलावा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है और ऑपरेटरों के समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं।
Recent Comments