News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
मौसम विभाग के अनुसार जिला सिरमौर के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते शुक्रवार को संगड़ाह-चौपाल तथा संगड़ाह-गत्ताधार मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद हो चुकी है। बर्फ से प्रभावित उपमंडल की बड़ोल, सांगना, सताहन, भलाड़, डसाकना व खड़ाह आदि पंचायतों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा शेष दुनिया से कट चुका है।
शुक्रवार बाद दोपहर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि क्षेत्र की उक्त सड़कों पर फंसी एचआरटीसी की पांच बसों को निकाला जा चुका है, मगर बड़े वाहनों के लिए इन सड़कों को अभी नही खोला जा सका है। संगड़ाह से हरिपुरधार, गत्ताधार, चौपाल, नौहराधार व रोनहाट आदि की तरफ जाने वाली सरकारी बसें शुक्रवार को यहां से केवल छः किलोमीटर आगे अंधेरी तक गई।
क्षेत्र की उक्त पंचायतों के लोगों को बस सुविधा के लिए 20 से 30 किलोमीटर की दूरी छोटे वाहनों से अथवा पैदल तय करनी पड़ है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रशासन से जल्द इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, क्षेत्र की बर्फ से प्रभावित पर सड़कों फंसी पांचों बसों को निकाला जा चुका है तथा यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक रशीद शेख ने कहा कि, क्षेत्र की सड़कों पर फंसी पांचों बसें निकाल चुकी तथा संगड़ाह-हरिपुरधार व संगड़ाह-गत्ताधार मार्ग पर अंधेरी तक ही बसें जा रही है।
Recent Comments