Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

हर माह मिलेंगे पांच सौ रुपए, दीनदयाल स्पर्श योजना का छठीं से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)

डाक विभाग की ओर से अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड रखने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की जा रही है। चयनित छात्रों को विभाग की ओर से प्रतिमाह पांच सौ रुपए और छह हजार रुपए फैलोशिप दी जाएगी। डाकघर धर्मशाला के अधीक्षक सुरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि संचार मंत्रालय, डाक विभाग द्वारा पूरे देश में दीनदयाल स्पर्श योजना (एक शौक के रूप में टिकट संग्रह) में योग्यता और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। यह उन स्कूली बच्चों के लिए अखिल भारतीय छात्रवृत्ति योजना है जो डाक टिकट में रुचि रखते हैं व टिकट संग्रह करते है। दीनदयाल स्पर्श योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में डाक टिकट के लिए रुचि बढ़ाना है।

इस योजना के तहत कक्षा छह से नौ के छात्रों जिनके पास अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड हैं और जो शौक के रूप में फिलेटली का अनुसरण कर रहे हैं। इस योजना में चयनित विद्यार्थी को प्रतिमाह 500 रुपए और वार्षिक छह हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त विद्यालय से होना चाहिए, आवदेनकर्ता स्टॉम्प संग्रहकर्ता के स्कूल में स्टॉम्प संग्रह क्लब होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता उस क्लब का सदस्य होना चाहिए।यदि स्कूल फिलैटली क्लब की स्थापना नहीं हुई है तो ऐसे छात्र पर भी विचार किया जा सकता है जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है। उम्मीदवार का विद्यालय में अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए। छात्रवृत्ति का चयन करते समय सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को लिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक तथा अच्छे प्वाइंट हासिल किए हों जो भी विद्यार्थी अनुसूचित जाति के होंगे उनके लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत चयन डाक टिकट पर परियोजना कार्य के मूल्यांकन और सर्किलों द्वारा आयोजित डाक टिकट प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन अधीक्षक डाकघर धर्मशाला 176215 को डाक के माध्यम से या निर्धारित आवेदन पत्र में उनके कार्यालय में 18 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी कीमत पर विचार नहीं किया जाएगा। विद्यालय के समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एक लिफाफा विद्यालय प्रभारी द्वारा डाक द्वारा अथवा हाथ से भिजवाए जा सकते हैं।

Read Previous

मॉनसून से नुकसान जारी, छह की मौत, प्रदेश भर में कुल 104 लोग बने काल का ग्रास

Read Next

खेल विभाग ने तलब किए अजय ठाकुर-एसोसिएशन के पदाधिकारी

error: Content is protected !!