News portals-सबकी खबर (सराहां)
प्रदेश के जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल सराहां में रविवार को पीलिया के पांच नए मामले फिर आए। अब तक सराहां कस्बे से पीलिया के 36 मामले सामने आ चुके हैं। 10 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल भी रविवार को सराहां पहुंचे। उन्होंने बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा की मौजूदगी में स्वास्थ्य व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जलशक्ति विभाग को इस दौरान समय-समय पर पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई और भंडारण टैंकों में ब्लीचिंग पाउडर अथवा क्लोरिनेशन के निर्देश भी दिए। उसके बाद दोनों महकमों की संयुक्त टीम पेयजल आपूर्ति करने वाली चढ़ेच और मछलाहां भी पहुंची जहां पेयजल स्रोतों का निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम ने देवीधार स्थित पानी के भंडारण टैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जलशक्ति विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। सराहां में पीलिया के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने पीलिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन किया है।इस टीम ने रविवार को सराहां का दौरा किया। इस दौरान जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता संजय मोक्टा भी मौजूद रहे। बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जलशक्ति विभाग के साथ पानी के स्रोतों व भंडारण टैंकों का निरीक्षण किया है। पीलिया की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
Recent Comments