पांवटा अग्निशमन विभाग ने दुकान की 20 लाख की संपत्ति को बचाया ।
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में रविवार को दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब मेंन बाजार में ऊन की दुकान के साथ बने स्टोर में रखी ऊन व घेजरी के सामना में अचानक आग लग गई ,जिसके बाद दूकानदार ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग पांवटा को दी । सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और लगी आग पर समय अनुसार काबू पाया ।
वही आग लगी दुकान के साथ स्टोर वीरेंद्र पाल सिंह साहनी पुत्र रत्न जीव सिंह सहानी की बताई जा रही है। वही आग लगने से लगभग 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया है जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा 20 लाख का सम्मान समय अनुसार बचा लिया है ।
उधर ,फायर ऑफिसर राजकुमार पांवटा साहिब ने बताया कि शहर के मेन बाजार में ऊन के स्टोर में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर अग्निशमन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । उन्होंने बताया कि आग लगने से 5 लाख का सामान जलकर राख हुआ है जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा 20 लाख का सम्मान बचा लिया गया । फिलहाल आग लगने की का कारण पता नहीं चल पाया है ।
Recent Comments