News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
परिवहन निगम की देवना-थनगा बस वाया नौहराधार गांव न जाने तथा कफराड़ी मोड़ पर सवारियां उतारने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। इस बस का रूट नौहरा गांव होते हुए देवना-थनगा के लिए है, मगर बारिश का बहाना बनाकर अकसर बस वाया ठठारना पक्की सड़क होते हुए जाती है। लोगों का कहना है कि, थोड़ी बारिश भी होती है तो बस गांव से नही जाती बल्कि शॉटकट सड़क होते हुए निकल जाती है।
मंगलवार देर शाम जब बस में बैठी सवारियों को कफराड़ी मोड़ पर चालको व परिचालक द्वारा उतारा गया तो लोग उतरने से मना कर बस वाया गांव होते हुए जाने की जिद्द करने लगे। लोगों का मानना है कि यह सड़क बिल्कुल सही है। न ही सड़क में कोई स्लाइडिंग हुई है। स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र चौहान सेठु, इंद्रपाल, संजय, शंकर, जोगेंद्र सिंह, राजेश व कश्मीर सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि, यह मसला पिछले कई सालों से चल रहा है। चालक परिचालक द्वारा थोड़ी सी बारिश की बूंदे आने पर ही बहाना बना दिया जाता है कि, यह सड़क खराब है।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसको समय-समय पर मरम्मत किया जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, यदि हर रोज इस मार्ग पर नहीं चली तो मजबूरन हमे आंदोलन करना पड़ेगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव विष्ट ने कहा कि, विभाग को निरंतर वाया नोहराधार के आदेश दिए गए है। यदि किसी कारणवश बस नही जा रही है, तो वास्तविक स्थिति का पता करके उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments