News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है और सोमवार को भी भारी बारिश ने लोगों ेको दहशत में डाल दिया। कुल्लू की ऊझी घाटी से लेकर लाहुल में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली के पलचान के पास सेरी नाला में सोमवार तडक़े तीन बजे बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाहंग से गोशाल गांव व सोलंग गांव के लिए बनी अस्थाई पुलिया बह गई।
चढिय़ारी के पास नदी किनारे बनाए रेस्तरां में भी पानी व मलबा भर गया। इसके अलावा पलचान व बाहंग के आसपास नदी किनारे बना एक रेस्तरां, खोखों सहित कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर एकाएक बढऩे से नदी किनारे रहने वाले लोग रातभर नहीं सो पाए। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में सोमवार सुबह भारी बारिश से तेलिंग नाला और पागल नाले में बाढ़ आ गई। तेलिंग नाले में आई बाढ़ से सारा मलबा मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया, जिससे लेह से केलांग, मनाली आ रहे और मनाली-केलांग से लेह जा रहे सैकड़ों वाहन वहां घंटों फंसे रहे।
Recent Comments