News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के विश्राम गृह में कोली समाज इकाई द्वारा लोक निर्माण विभाग गृह में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोली समाज के अध्यक्ष धनवीर सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात भीमराव अंबेडकर को पुष्प श्रद्धांजलि दी गई। उसके पश्चात सभी लोगों ने अम्बेडर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
उधर इस बारे में उपाध्यक्ष कोली समाज हिमाचल प्रदेश रणवीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब के सविधान सिद्धांतो को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। बाबा साहेब का सर्वप्रथम उद्देश्य और लक्ष्य रहा है कि शिक्षित बनो संगठित बनो की नीति को लेकर काम किया जाए। भारतवर्ष के संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर को इसी तरह समूचे भारतवर्ष में भी याद किया गया व उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया है।
वही बीडीसी सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि समाज के सभी वर्गो को चाहिए कि संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व कोली समाज अध्यक्ष अतर सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी भीम सिंह, रघुबीर सिंह जिला अध्यक्ष सिरमौर, जगिया राम,कुलदीप बिंदु, संत राम, बाबू राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Recent Comments