News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
पिछले 14 वर्षों में लोक गीतों के दस सफल एल्बम निकाल चुके हिमाचली लोक गायक दिनेश शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोमवार को फेसबुक, यूट्यूब व व्हाट्सएप आदि पर अपलोड किए गए इस गाने को खबर लिखे जाने तक विभिन्न प्लेटफार्म पर 10,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके थे। दिनेश शर्मा ने बताया कि, इस गाने के बोल सरल भाषा अथवा हिंदी में लिखे हैं, ताकि हिमाचल से बाहर के लोग भी इसे समझ सके। कोरोना को भगाना है
टाइटल से लिखे गए इस गीत में कोविड-19 के लक्षण व इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई है।सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह कस्बे से संबंध रखने वाले दिनेश शर्मा द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से शुरू की गई कोरोना जागरूकता मुहिम की लोग सराहना कर रहे हैं। गौरतलब है कि, पिछले 14 वर्षों में दिनेश नाटियों अथवा सिरमौरी लोक गीतों के 10 एल्बम निकाल चुके हैं तथा तथा यूट्यूब पर लाखों लोग उनके गीतों को देख चुके हैं।
पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा उन्हें सिरमौर जिला के लिए यूथ आइकन बनाया गया था। गौरतलब है कि, संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले एसके टेलर द्वारा लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क फालतू कपड़े से बनाए गए मास्क वितरित किए जा रहे हैं।
Recent Comments