News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राष्ट्रीय लॉक डाउन के 39वें दिन भी बस अड्डा बाजार संगड़ाह में पुलिस के निर्देशों के बाद ही लोग नियमों का पालन करते दिखे। एक माह बीत जाने के बाद भी अधिकतर स्थानीय दुकानदारों, चालक व अन्य लोगों बिना पुलिस के हस्तक्षेप के कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन की शर्तों के पालन की आदत नहीं बना पाए।
सुबह के समय जहां अधिकतर दुकानदार 10 बजने का इंतजार नहीं कर सकते, वहीं 2 बजने के बाद पुलिस कर्मियों के कहने बावजूद कुछ लोग आधी अथवा पूरी खोलते देखे जा जाते हैं। बार-बार पुलिस कर्मियों के निर्देशों के बाद कुछ दुकानदार बाहर निकलते हैं। दुकानों के बाहर लगी लक्ष्मण रेखा अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले में खड़े होने की वजाय लोग अब दुकानों के अंदर जाकर सामन खरीदते देखे जा रहे हैं। बहरहाल लाक डाउन को लेकर लोगों में पीएम की अपील के मुताबिक आंतरिक अनुशासन शनिवार को नजर नहीं आए
Recent Comments