News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह स्कूल के पर्यटन विषय के छात्रों ने बुधवार को फूड फेस्टिवल मनाया। पर्यटन विषय के प्रवक्ता ऋषभ शर्मा ने बताया कि, फेस्टिवल में छात्रों द्वारा तैयार व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए। छात्रों द्वारा तैयार व्यंजनों की मौजूद लोगों ने सराहना की।
आदर्श विद्यालय में मनाया गया फूड फेस्टिवल

Recent Comments