News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में दो एंबुलेंस होने के बावजूद शुक्रवार को यहां से रेफर की गई 15 वर्षीय बीमार छात्रा को सरकारी बस व एक निजी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज नाहन जाना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से बुखार तथा सांस की दिक्कत झेल रही इस लड़की की बिमारी को गंभीर मानकर शुक्रवार मौजूद डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लड़की के साथ मौजूद उसके पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि, अस्पताल से एंबुलेंस न मिलने पर उन्होंने 108 पर काल कर एंबुलेंस मांगी, मगर 108 के स्टाफ ने भी रोगी वाहन देने से इन्कार कर दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार 108 कर्मियों ने बुखार को गंभीर बिमारी नहीं माना। बस यात्रियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा इस मुद्दे पर बीएमओ संगड़ाह से बात किए जाने के बाद 26 किलोमीटर तक एचआरटीसी बस में गई शालू को एक स्वास्थ्य कर्मी की गाड़ी में ददाहू से नाहन भेजने की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार सैंपल लेकर गई संगड़ाह अस्पताल के चालक की निजी गाड़ी से उसे ददाहू से आगे ले जाया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएचसी की एक एंबुलेंस खराब है, जबकि दूसरी एक मात्र चालक होने से लगातार उपलब्ध नहीं रहती। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने कहा कि, छात्रा को ददाहू से मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाने के लिए एक स्वास्थ्य कर्मी की गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
Recent Comments