न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (शिमला)
2019-20 के केंद्रीय बजट में इस बार हिमाचल के हिस्से में भारी इजाफा हुआ है। इस बार के बजट में हिमाचल को आवंटित होने वाले बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बजट से हिमाचल प्रदेश में विकास की सीढ़ी में बढ़ोतरी होगी । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वृद्धि से प्रदेश के विकास और केंद्रीय योजनाओं का लोगों को लाभ मिलेगा। प्राकृतिक खेती की शुरुआत करने वाले हिमाचल की तर्ज पर पहली बार केंद्र सरकार ने प्राकृतिक खेती को केंद्रीय बजट में जगह दी है।
शुक्रवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में इस परंपरागत पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है। केंद्र से पहले हिमाचल देश का पहला राज्य था, जिसने 2018-19 के बजट में इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया था।
Recent Comments