News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम ठंड होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वही बीते दिनों हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी के चलते मैदानों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्र केलांग और मनाली का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। दस दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की आशंका है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
Recent Comments