News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग टीम ने लगातार अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्यवाही जारी रखी है , शनिवार को भी अवैध खनन के खिलाफ टीम ने दो वाहनों को पकड़ कर 35000 रुपये का जुर्माना किया है।
बता दे कि वन विभाग को सूचना मिली कि यमुना नदी में अवैध खनन चोरी छिपे चल रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक संदीप, यशपाल और वनकर्मी कीर्तन ने पांवटा के भूपपुर क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां दो वाहन अवैध खनन की गतिविधियों में लगे थे।
वन विभाग की टीम ने इन वाहनों के संचालकों से 35 हजार जुर्माना राशि वसूली। बता दें कि शुक्रवार को भी वन विभाग टीम ने माजरा रेंज के सूरजपुर क्षेत्र में बगैर कागजात खनन सामग्री ले जा रहे दो वाहनों के संचालकों से 44000 रुपये जुर्माना राशि वसूल की थी। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने इसकी पुष्टि की हैं।
Recent Comments