News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
वन मण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र माजरा रेंज के सूरजपुर और जलमूसा नदी मे बगैर कागज़ात के खनन सामग्री ले जा रहे दो वाहनों को वन विभाग ने जब्त किया है । वन विभाग ने अवैध खनन कर रहे दो वाहनों से 44 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है
जानकारी के अनुसार वन विभाग माजरा के बी.ओ तपेन्द्र के नेतृत्व मे वनरक्षक चमन, मस्तराम व काबुल ने कारवाई करते हुए सूरजपुर क्षेत्र में रात को नाका लगा कर अवैध रूप से सामग्री ले जा रहे वाहन को रोका तथा मौके पर रू 26000 जुर्माना किया गया।
वहीं रेंजर रोशनलाल, बी.ओ दलीप, वनरक्षक दीपक, जमील, कैलाश ने अवैध खनन पर कारवाई करते हुए गिरीनगर क्षेत्र की जलमूसा नदी मे अवैध खनन करता एक ट्रैक्टर जब्त किया गया तथा 18000 जुर्माना वसूला गया।
उधर , पांवटा मंडल के डीएफओ कुनाल अग्रिश ने बताया कि वन विभाग ने अलग अलग जगह पर अवैध खनन और अवैध रूप से सामग्री ले जा रहे दो वाहनों को जब्त किया है वही दो वाहनों से 44 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है ।
Recent Comments