News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे Forest Dipartment की Team ने RO विद्यासागर के नेतृत्व में Polystichum squarrosum rare Fern की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही Pick-up HP-79 1436 को कब्जे में लिया। गत रात्रि 1050 KG दुर्लभ घास अथवा फर्न लेकर जा रही इस गाड़ी में मौजूद इसी क्षेत्र के भलाड़ गांव के जागर सिंह नामक शख्स से 83,105 ₹ जुर्माना वसूले जाने के बाद शनिवार को पिक-अप को छोड़ा गया। DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, क्षेत्र के देवदार व बान बान आदि के जंगलों में पेड़ पौधों के अलावा दुलर्भ वनस्पतियों की सुरक्षा के लिए भी विभाग द्वारा रात के समय नाके लगाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार फूलों के बुके अथवा गुलदस्ते की पैकिंग के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ जैसे शहरों में बिरना नामक इस Evergreen fern की तस्करी की जाती है। क्षेत्रवासी Himachal Government से भांग की खेती की तरह इसे बेचने की अनुमति की मांग भी कर रहे हैं |
Recent Comments