News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब वन मंडल के अंतर्गत हरियाणा की सीमा से सटे लोहगढ़ वन ब्लॉक में हरियाणा के वन माफिया सक्रिय हैं। इसका खुलासा गत दिन उस समय हुआ जब वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी काटते माफिया के दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक वन खंड अधिकारी ब्लॉक लोहगढ़ मामराज गांव सैनवाला मुबारिकपुर तहसील पांवटा साहिब वन खंड अधिकारी ब्लॉक लोहगढ़ रैंज कोलर ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर बताया है कि बीते शुक्रवार की रात को वह संयुक्त टीम के साथ रिजर्व फोरेस्ट लोहगढ़ सी-31 की गश्त पर थे।
इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों को जंगल से खैर के नग उठाते हुए मौके पर देखा। जैसे इन्होंने अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किया तो उन्होंने खैर लॉग्स मौके पर गिराकर भागने की कोशिश की। रात्रि का अंधेरा होने पर भी इन्होंने दो व्यक्तियों को पकड़ा जो गांव नगली जिला हरियाणा के निकले। छानबीन करने पर शनिवार की सुबह आरक्षित वन सी-31 से खैर के हरे आठ पेड़ कटे पाए गए। मौके से खैर के पांच लॉग्स मिले। छानबीन रिपोर्ट के मुताबिक खैर की लकड़ी का बाजारी मूल्य 1,82,635 रुपए बनता है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments