News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहा है वन विभाग की टीम ने आज 6 ट्रैक्टरों के चालान कर 1 लाख 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त जानकारी मिली की गिरी नदी व यमुना नदी में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है।जिसके बाद विभाग ने एसीएफ ट्रेनी प्रदीप कुमार के नेतृत्व दो टीमें गठित की। विभाग की टीम ने गिरि नदी व बहराल क्षेत्र में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर मौके से भागने में कामयाब रहे लेकिन टीम ने 6 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते रगें हाथों दबोचा |6 ट्रैक्टरों के चालान कर 1 लाख 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा |
Recent Comments