News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ऐसा जंगल जहां पर अवैध शराबो का जखीर पाया जाता है ,इस जंगल में बनने वाली अवैध शराब पर पुलिस व् वन विभाग पूरी तरह लगाम नही लगा पाया है ,केवल शराब की भाटियो तोड़ने और शराब गिराने तक समित रही है |ऐसे में सवाल यह उठ रहा है की आखिर खारा के जंगल में अवैध शराब कब बननी बंद कब होगी |आखिर खारा का जंगल अवैध शराब से मुक्त कब होगा |
वही खारा जंगलों में बुधवार को वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की टीम ने छापे डाले। इस दौरान अवैध कच्ची शराब निर्माण के संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई के दौरान खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 8 भट्ठियां और 21 ड्रमों में रखी करीब 2600 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध नशा तस्करों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
पिछले कुछ अर्से से खारा के जंगलों में तीसरी बड़ी रेड़ में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के उच्चाधिकारियों को गुप्त सूचना मिल रही थी कि खारा और लाई वन क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब का धंधा फिर से फलने फूलने लगा है। इसके बाद वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के दिशा-निर्देश पर बीओ सुमंत कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बुधवार को जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी।
वन विभाग की टीम में वनरक्षक सुरजीत, रणवीर सिंह, अनिल, रतन और हरिचंद शामिल रहे। टीम ने खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 8 भट्ठियां और 21 ड्रमों में रखी गई करीब 2600 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। पिछले कुछ समय से खारा के जंगलों में तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
गोरतलब हो कि इससे पहले भी वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की टीम ने खारा के घने जंगलों में 5 मई 2020 को वन विभागीय टीम ने 9 भट्ठियों, 31 ड्रमों में रखी करीब 5000 लीटर लाहन मौके पर नष्ट की थी। उसके बाद फिर, 19 मई 2020 को 13 भट्ठियां और 3800 लीटर लाहन को नष्ट किया था। इसके बाद कुछ सप्ताह तक अवैध नशा तस्करों में काफी भय रहा था लेकिन अब फिर से अवैध शराब तैयार करने में जुट गए थे। उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
Recent Comments