News portals: सबकी खबर
पांवटा वन विभाग टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की है। गिरी नदी में 4 ट्रैक्टर पकड़े गए। ट्रैक्टर संचालको को 88000 जुर्माना ठोका गया है। अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
भंगाणी वन परिक्षेत्र के मानपुर देवड़ा मे गिरि नदी में वन परिक्षेत्राधिकारी संगीता महला के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही की गई। गिरि नदी क्षेत्र में अवैध खनन करते 4 ट्रैक्टर पकड़े है। टीम में भारतीय वन सेवा अंडर ट्रेनिंग) वन परिक्षेत्राधिकारी संगीता महला, उपवन राजिक सचिन शर्मा, सुंदर सिंह, वन रक्षक अर्जुन, दीपक, सचिन, सुशील, धनवीर, रुपेंदर तथा वन कर्मी मदन, सुन्दर , सूरत राम व ज्ञान शामिल रहे। टीम को ट्रक्टरों के चालकों से खनन बारे में कोई भी दस्तावेज नही मिले।
जिसके बाद ने ट्रैक्टर संचालको पर 88000 से अधिक जुर्माना राशि ठोकी गई। उधर, वन विभाग के डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रीश ने पुष्टि की है।
Recent Comments