News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर में अलग अलग जगह पर आग का तांडव देखने मिल रहा जिसमे लोगो को काफी नुकसान हुआ है । वह उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत के जंगल में लगी आग से तीन बैल जिंदा जल गए। स्थानीय नवयुवक मंडल प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि, आगजनी के दौरान वह पशुओं को चराने जंगल में गए थे और अचानक भड़की आग से बैलों को नहीं बचाया जा सका।
आगजनी के दौरान कुछ अन्य लोगों के मवेशी भी जंगल में मौजूद और बड़ी मुश्किल से अन्य लोग पशुओं सहित खुद को बचाने में कामयाब रहे। स्थानीय ग्रामीण गोवंश के जिंदा जलने से ग्रामीण काफी आहत है। बुधवार को लगी आग को ग्रामीणों के द्वारा काफी कोशिश व जोखिम उठाकर गुरुवार सुबह बुझाया जा सका और इस दौरान शिवपुर के अलावा मानलीधार, सैंज नाला व भुएरी गांव तक आग पंहुच चुकी थी। इससे पूर्व बुधवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव बाउनल मे लगी आग से बहादुर सिंह, दौलतराम, अमित व हेमचंद नामक किसानों की गैंहू की फसल जलकर राख हो गई।
पंचायत प्रधान रीना शर्मा व सरिता देवी ने प्रशासन से आगजनी से प्रभावित परिवारों की मदद की अपील की। शिवपुर के जंगल में मौजूद बान व देवदार के हजारों पेड़ भी आग अपनी चपेट में ले चुकी है। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने के चलते ग्रामीणों को खुद ही आग आगजनी से जान-माल की रक्षा करनी पड़ती है। क्षेत्रवासियों की मांग व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की सिफारिश के बाद गत जनवरी माह में दमकल विभाग द्वारा एसडीएम संगड़ाह से यहा फायर स्टेशन खोलने संबंधी रिपोर्ट मांगी गई थी, जो गत माह भेजी जा चुकी है। डीएफओ रेणुकाजी श्रेष्ठानंद शर्मा ने बताया कि, आग संभवत लोगों के निजी जंगल में लगी है तथा उन्हें संबंधित अधिकारी अथवा आरओ से इस बारे रिपोर्ट नहीं मिली है।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम ने बताया कि, संबंधित पटवारी द्वारा हालांकि, डिजास्टर मैनेजमेंट संबंधी ग्रुप पर आगजनी से दो बैल मरने की सूचना दी गई है, मगर तीन बैल मरने संबंधी अधिकारिक की रिपोर्ट मिलना शेष है। उन्होने कहा कि, संबधित तहसीलदार से शिवपुर व बाउनल में आगजनी संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है।
Recent Comments