News portals-सबकी खबर (नाहन )
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रीराकेश पठानिया 21 जुलाई से 23 जुलाई, 2021 तक तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पररहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।वन मंत्री 21 जुलाई को प्रातः11 बजे नाहन/पांवटा साहिब पहुंचेंगे। वन मंत्री 22 जुलाई को सुबह 9 बजे बातामण्डीमें जल भण्डारण साईट का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद 10ः30 बजे राजपुर भगानी मेंनिर्माणाधीन हट की चारदिवारी और हॉल की आधारशिला रखेंगे और 11ः30 बजे वनविश्राम गृह भगानी में निर्माणाधीन भवन की आधारशिला रखेंगे।
इसके अतिरिक्त, वनमंत्री दोपहर 12ः30 बजे मानपुर देवडा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भागलेने के पश्चात दोपहर 2 बजे वन विश्राम गृह मटरूवाला में अतिरिक्त कमरों कीआधारशिला रखेंगे। वन मंत्री 3ः30 बजे पांवटा साहिब में ईको पार्क का निरीक्षणकरेंगे जबकि 4 बजे पांवटा साहिब में स्वर्णिम वाटिका का उद्घाटन करने के उपरान्तपौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसी दिन सांय 5 बजे मण्डल मिलान पांवटामें अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।वन मंत्री 23 जुलाई को माजरामें निर्माणाधीन एसर्ट्रोटफ की आधारशिला रखने के पश्चात दोपहर 1 बजे आमवालामें नवनिर्मित नेचर पार्क का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 2 बजे नाहन में इंडोरस्टेडियम का निरीक्षण करेंगे।
Recent Comments